आज सुबह 11:30 बजे ली अंतिम सांस, शाम 4:30 बजे पवन हंस में होगा अंतिम संस्कार
मुंबई,संवाददाता : भारतीय टेलीविजन जगत के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर, जिन्होंने बी.आर. चोपड़ा के कालजयी धारावाहिक “महाभारत” में ‘कर्ण’ और “चंद्रकांता” में ‘राजा शिवदत्त’ का यादगार किरदार निभाया था, आज 15 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 68 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए।
फिरोज खान ने दी जानकारी, अशोक पंडित ने की पुष्टि
पंकज धीर के निधन की जानकारी उनके करीबी मित्र और ‘महाभारत’ में अर्जुन का किरदार निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान ने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की। उन्होंने बताया कि आज शाम 4:30 बजे पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में दुख जताते हुए बताया, “पिछले कुछ महीनों से पंकज जी की तबीयत लगातार खराब चल रही थी। उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। आज सुबह कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया।”
अभिनय के साथ निर्देशन में भी थे सक्रिय
पंकज धीर ने न सिर्फ टेलीविजन बल्कि फिल्मों में भी कई यादगार भूमिकाएं निभाईं। वह अभिनय के साथ-साथ निर्देशन और लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय थे। उन्होंने कई युवा कलाकारों को अभिनय सिखाने के लिए एक एक्टिंग स्कूल की भी स्थापना की थी।
परिवार में पत्नी अनीता और बेटे निकेतन धीर
पंकज धीर अपने पीछे पत्नी अनीता धीर और बेटे निकेतन धीर को छोड़ गए हैं। निकेतन खुद भी एक फिल्म अभिनेता हैं, जिन्होंने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में काम किया है।