जी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी वर्ष 1975 पर है आधारित
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी साझा की है। कंगना ने एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा- हमें खुशी है कि अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे। आपके धैर्य और सहयोग के लिए शुक्रिया। कहा जा रहा है कि इमरजेंसी को ये सर्टिफिकेट कुछ बदलाव करने के बाद मिला है।
फिल्म में हुए बदलाव
जानकारी के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंडी देने के लिए कुछ शर्तें रखीं। इसमें इमरजेंसी में कुछ सीन को आपत्ति जताई गई थी। मेकर्स ने इनमें से कुछ में कट लगाए हैं तो कुछ को बदल दिया है। इसके साथ ही ऐतिहासिक मुद्दों पर डिस्क्लेमर लगाने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद के बाद इसमें देरी हुई है।
इमरजेंसी को लेकर विवाद
दरअसल, इमरजेंसी फिल्म को लेकर सिख संगठनों ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने सिख समुदाय के गलत चित्रण का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। 14 अगस्त को ट्रेलर आने के बाद ये विवाद और बढ़ गया। बताया जाता है कि सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्म को सर्टिफिकेट जारी कर दिया था, लेकिन विवाद के बाद केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि अभी सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है।