‘फूल और कांटे’ की सफलता ने अजय देवगन को एक्शन हीरो के रूप में स्थापित कर दिया
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता और फिल्मकार अजय देवगन आज 56 वर्ष के हो गए हैं। उनका जन्म 02 अप्रैल 1969 को दिल्ली में हुआ था। अजय का असली नाम विशाल देवगन था, और उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध स्टंट मैन थे, जबकि उनकी मां वीणा देवगन ने कुछ फिल्मों का निर्माण भी किया था। फिल्मी माहौल में पले-बढ़े अजय ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का सपना देखा और शुरू से ही उनकी रुचि फिल्मों की ओर थी।
अजय देवगन ने अपनी स्नातक की पढ़ाई मुंबई के मिट्ठी भाई कॉलेज से की और इसके बाद फिल्म निर्देशक शेखर कपूर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करना शुरू किया। इस दौरान उनकी मुलाकात फिल्म निर्माता कुक्कु कोहली से हुई, जो अपनी फिल्म ‘फूल और कांटे’ के लिए एक अभिनेता की तलाश में थे, जो एक्शन के साथ-साथ रूमानी भूमिका भी निभा सके। इस फिल्म में अजय देवगन को नायक के रूप में कास्ट किया गया और उनकी यह पहली फिल्म सुपरहिट रही।
‘फूल और कांटे’ की सफलता ने अजय देवगन को एक्शन हीरो के रूप में स्थापित कर दिया। इसके बाद अजय ने ‘जिगर’, ‘दिव्य शक्ति’, ‘प्लेटफॉर्म’, ‘शक्तिमान’ और ‘एक ही रास्ता’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्शन हीरो की छवि को और मजबूती दी। हालांकि, 90s के दशक में यह आरोप भी लगा कि अजय देवगन केवल मारधाड़ और एक्शन फिल्मों तक ही सीमित हैं। इस छवि को बदलने में निर्माता-निर्देशक इंद्र कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने 1997 में ‘इश्क’ फिल्म बनाई, जिसमें अजय ने हास्य अभिनय कर सबको चौंका दिया। अजय देवगन की फिल्मों की विविधता और उनकी शानदार अभिनय क्षमता ने उन्हें बॉलीवुड का एक महत्वपूर्ण सितारा बना दिया। आज भी वह अपनी फिल्मों और योगदान से दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं।