इससे पहले आठ दिसंबर 2024 को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी आयोजकों ने नहीं चुकाया था टैक्स

इंदौर,संवाददाता : शनिवार को सी-21 एस्टेट में हुए सिंगर-रैपर हनी सिंह के कॉन्सर्ट के बाद रविवार सुबह नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये का मनोरंजन कर न चुकाने पर साउंड और लाइट से भरा कंटेनर जब्त कर लिया। इस कंटेनर की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई हनी सिंह के शो और निगम के बीच लंबे समय से चल रहे टैक्स विवाद के बाद की गई। आयोजकों ने शुक्रवार देर रात 7.84 लाख रुपये का मनोरंजन कर निगम में जमा कराया था, लेकिन शनिवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव को यह जानकारी मिली कि आयोजकों ने कम टैक्स जमा किया है। जीएसटी पोर्टल के अनुसार, शो से 3.28 करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बिके थे, जिसके आधार पर निगम ने आयोजकों से 50 लाख रुपये का मनोरंजन कर मांगा।
जब निगम के अधिकारी शनिवार को टैक्स वसूलने पहुंचे, तो भीड़ के उग्र होने की आशंका के कारण वे कार्रवाई नहीं कर पाए। इसके बाद रविवार सुबह कार्रवाई करते हुए साउंड और लाइट से भरा कंटेनर जब्त कर लिया गया। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के टैक्स विवाद हुए हैं। इससे पहले आठ दिसंबर 2024 को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी आयोजकों ने टैक्स नहीं चुकाया था, जिसमें करीब 25 हजार लोग शामिल हुए थे और 25 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था। इसके अलावा, 2017 में पंजाब किंग्स इलेवन ने होलकर स्टेडियम को होम ग्राउंड बनाया था, लेकिन 2018 में फ्री पास को लेकर विवाद होने के बाद टीम ने इंदौर से दूरी बना ली थी।