इस सीजन की थीम #जहां अक्ल है वहां अकड़ है को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है
मुंबई, संवाददाता : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) सीजन 17 की शूटिंग शुरू कर दी है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का यह प्रतिष्ठित क्विज़ शो इस साल अपने 25 वर्ष पूरे कर रहा है और इसे एक सिल्वर जुबली एडिशन के रूप में पेश किया जा रहा है।
इस सीजन की थीम #जहां अक्ल है वहां अकड़ है को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। यह कैंपेन आज के समय में समझदारी (अक्ल) और आत्मगौरव (अकड़) दोनों को समान रूप से महत्व देने का संदेश देता है। शो के निर्माता इसे सिर्फ एक क्विज़ शो नहीं, बल्कि एक सोच को दर्शाने वाला मंच कह रहे हैं। सीजन 17 में दर्शकों और प्रतिभागियों के लिए कई नए सरप्राइज़ और फॉर्मेट बदलाव भी पेश किए जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने खासतौर पर इस सीज़न के लिए एक नया तोहफ़ा तैयार किया है, जिसे ओपनिंग एपिसोड में सामने लाया जाएगा।
शो का प्रसारण 11 अगस्त से, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर किया जाएगा। निर्माताओं का दावा है कि इस बार का सीजन भारतीय टेलीविज़न पर सबसे ज्यादा चर्चित शोज़ में से एक बनने जा रहा है। 25 साल की विरासत के साथ, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने न सिर्फ ज्ञान का उत्सव मनाया है, बल्कि आम जनता को करोड़पति बनने का सपना जीने का भी मंच दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीजन 17 क्या नई ऊंचाइयों को छूता है।