सोशल मीडिया पर फैली तलाक की खबर ने फैंस को चौंकाया
मुंबई,संवाददाता : बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है। यहां तक कि दावा किया गया कि दोनों ने पांच दिसंबर 2024 को कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल कर दी है। लेकिन अब इन सभी खबरों पर खुद गोविंदा के वकील ने विराम लगा दिया है और इसे सिर्फ अफवाह बताया है। वहीं, सुनीता आहूजा का एक नया इंटरव्यू भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने पति के लिए प्यार और कर्मा पर खुलकर बात की।
सुनीता आहूजा ने क्या कहा?
हाल ही में ‘ईट ट्रैवल रिपीट’ को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा: मैं भगवान में काफी विश्वास करती हूं। मैं कर्मा पर विश्वास करती हूं। इसलिए कभी अपना कर्म मत खराब करो। किसी की बुराई मत करो और न ही किसी का घर बर्बाद करो। मैं हाथ जोड़कर आपसे रिक्वेस्ट करती हूं। उन्होंने यह भी कहा: मुझे हर वो बात पता है कि कब उसे क्या चाहिए। उसे भूख कब लगी है, कब कोक चाहिए – मैं सब जानती हूं। क्योंकि मैं उससे बेहद प्यार करती हूं।
अफवाहों की शुरुआत कैसे हुई?
तलाक की खबरें पहली बार तब सामने आई थीं जब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे हैं। लेकिन सुनीता और गोविंदा दोनों कई बार ये साफ कर चुके हैं कि जब तक उनकी तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं होती, तब तक ऐसी खबरों पर विश्वास न करें।
गोविंदा और सुनीता का रिश्ता
- शादी: 1987 में हुई
- बच्चे: टीना और हर्षवर्धन
- गोविंदा: 90 के दशक के सुपरस्टार, जिनकी फिल्में आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं
क्या खास है इस पूरे मामले में?
- सोशल मीडिया पर फैली तलाक की खबर ने फैंस को चौंकाया
- गोविंदा के वकील ने दी सफाई – “तलाक की खबरें झूठी हैं”
- सुनीता का भावुक इंटरव्यू – “मैं उससे बेहद प्यार करती हूं”
- karmic message: “किसी का घर बर्बाद मत करो