लीड रोल में थे एक्शन हीरो सुनील शेट्टी और खूबसूरत अदाकारा करिश्मा कपूर
मुंबई,संवाददाता : 90 का दशक बॉलीवुड के लिए एक सुनहरा दौर था, जब फिल्मों की कहानियां, गाने और कलाकारों की जोड़ी दर्शकों के दिलों में घर कर जाती थी। इसी दौर में आई थी एक ऐसी फिल्म, जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि एक गाने ने पूरे देश को थिरकने पर मजबूर कर दिया। हम बात कर रहे हैं 1996 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘कृष्णा’ की, जिसमें लीड रोल में थे एक्शन हीरो सुनील शेट्टी और खूबसूरत अदाकारा करिश्मा कपूर।
इस फिल्म का डायरेक्शन किया था जाने-माने निर्देशक एस. दीपक ने, और इसका म्यूज़िक कंपोज़ किया था अनु मलिक ने। फिल्म का सबसे हिट और यादगार गाना रहा ‘झांझरिया’, जिसे आज भी लोग सुनते ही झूमने लगते हैं। इस गाने को फिल्म में दो बार पेश किया गया था – एक बार मेल वर्जन में जिसे अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया और दूसरी बार फीमेल वर्जन में जिसे अलका याग्निक ने अपनी आवाज़ दी। गाने में सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर की जो केमिस्ट्री दिखाई गई, वह आज भी रियलिटी शोज़ में दोहराई जाती है। ‘झांझरिया’ ने उस दौर में चार्टबस्टर्स में टॉप स्थान हासिल किया और फिल्म को सुपरहिट बनाने में बड़ा योगदान दिया।
फिल्म ‘कृष्णा’ की खास बातें:
- रिलीज़ डेट: 2 अगस्त 1996
- बजट: ₹6.50 करोड़
- वर्ल्डवाइड कमाई: ₹15.50 करोड़
- म्यूज़िक डायरेक्टर: अनु मलिक
- गायक: अभिजीत भट्टाचार्य और अलका याग्निक
- स्टारकास्ट: सुनील शेट्टी, करिश्मा कपूर, टीनू आनंद, शक्ति कपूर, ओम पुरी, कुलभूषण खरबंदा
फिल्म के एक्शन, कहानी और म्यूज़िक ने मिलकर इसे 90 के दशक की सबसे यादगार फिल्मों में शामिल कर दिया। आज भी अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो यह YouTube पर आसानी से उपलब्ध है। ‘झांझरिया’ सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि 90 के दशक का एक इमोशनल नॉस्टैल्जिया है, जो हर बार सुनने पर वही पुराना जोश और मस्ती लौटा लाता है।