प्रमुख हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शनिवार को यात्रियों के तापमान की जांच शुरू कर दी
ढाका : बंगलादेशी में मंकीपॉक्स को लेकर हड़कंप मचा है। वहाँ की सरकार ने सरकार ने दुनियाभर में मंकीपॉक्स से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की जांच करने का फैसला किया है।
ढाका में देश के प्रमुख हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शनिवार को ऐसे यात्रियों के तापमान की जांच शुरू कर दी गयी । देशभर में इसको लेकर हाईअलर्ट है। बिना जांच रिपोर्ट के प्रतिबंध लगा दिया गया है। बहुत जल्द ही अन्य देशों से आने वाले यात्रियों से उनके स्वास्थ्य और फिटनेस के साथ मंकीपॉक्स की रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा।