बच्चों को पूरे आस्तीन के कपड़े पहनाएं, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
लखनऊ: लखनऊ में सिर्फ एक दिन में 40 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों से लोग सकते में हैं। यहां आधादर्जन घरों में मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है।
तीन लोगों में मलेरिया की भी पुष्टि हुई है। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इन इलाक़ों में मिले मरीज़ :
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अलीगंज में 6, चन्दरनगर-5, सरोजनीनगर-4, एनके रोड-5, इन्दिरानगर-5, सिल्वर जुबली-3, चिनहट-3, रेड क्रॉस-2, टूडियागंज -3, बीकेटी-1 और ऐशबाग सीएचसी क्षेत्र में डेंगू के 2 मरीज मिले हैं। इसके आलावा अलीगंज, बीकेटी व चन्दरनगर सीएचसी क्षेत्र में मलेरिया के भी 3 रोगी मिले हैं। रिकॉर्ड के मुताबिक जनवरी से अब तक जिले में डेंगू के कुल 429 व मलेरिया के 408 रोगी मिल चुके हैं।
अभियान चलकर किया जागरूक :
फैजुल्लागंज में सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। ममता ने बताया कि शनिवार को टीम के साथ श्याम विहार कॉलोनी में अभियान चलाया। लोगों को डेंगू-मलेरिया से बचाव के सुझाव दिए गए। उन्होंने कहा कि यदि आसपास जलजमाव हो रहा है तो उसमें मोबिल ऑयल डाल कर मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता है। ममता ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग रोजाना अपने घर और आसपास साफ-सफाई व जलजमाव की स्थिति का निरीक्षण करें। बच्चों को पूरे आस्तीन के कपड़े पहनाएं। मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।