राज्य भर में आयोजित इस परीक्षा में कुल 10,76,004 अभ्यर्थी लेंगे भाग
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की बहुप्रतीक्षित परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक ही दिन प्रदेश के 75 जिलों में 2,000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों की संख्या अत्यधिक होने पर कुछ जिलों में परीक्षा दो पालियों में कराई जा सकती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए कि “कोई परिंदा भी पर न मार सके।” इसके बाद समूचे प्रदेश में परीक्षा की तैयारियाँ तेज़ी से शुरू कर दी गई हैं।
10.76 लाख से अधिक अभ्यर्थी करेंगे भाग
राज्य भर में आयोजित इस परीक्षा में कुल 10,76,004 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था के लिए डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने दो श्रेणियों में कुल 5,045 केंद्रों को चिह्नित किया है। इनमें से 2,242 केंद्रों की बैठने की क्षमता 480 अभ्यर्थियों की है जबकि 2,803 केंद्रों की क्षमता 384 अभ्यर्थियों की है।
अब तक 63 जिलों से प्राप्त आँकड़ों के अनुसार 1,750 केंद्रों के माध्यम से 7,63,532 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की जा चुकी है। शेष 3,12,472 परीक्षार्थियों के लिए केंद्रों का चयन जारी है।
परीक्षा केंद्रों का निर्धारण दो श्रेणियों में
परीक्षा केंद्रों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है:
- श्रेणी ‘ए’: राजकीय या सहायता प्राप्त उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक संस्थान और राजकीय मेडिकल कॉलेज शामिल होंगे।
- श्रेणी ‘बी’: वे प्रतिष्ठित निजी संस्थान जो पूर्व परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।
सुरक्षा व्यवस्था होगी अभेद्य
परीक्षा के दौरान पूर्ण निषेधाज्ञा लागू की जाएगी। पुलिस बल की तैनाती के साथ ही प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड और गुप्त जांच टीमें सक्रिय रहेंगी। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनुचित गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।