लखनऊ मण्डल में संचालित यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से एक फरवरी तक संचालित होंगी
संवाददाता, लखनऊः प्रयोगात्मक परीक्षाओं की निगरानी के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं के निष्पक्ष व पारदर्शी रूप से संचालित करने के उद्देश्य से गतवर्ष की भांति जनपद स्तर पर जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित किया, जिससे परीक्षा केन्द्रों के अनुरूप सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करते हुए होने जनपद स्तर पर सी सी टी वी लाइव स्ट्रीमिंग युक्त कन्ट्रोल रूम का गठन भी करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ मण्डल के सभी छह जिलों लखनऊ,हरदोई,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव ,रायबरेली के जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्राप्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए ,अपने अपने जनपदों में जल्द से जल्द सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कराते हुए ,कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दे दिए गये हैं। डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं , सुचितापूर्ण,निष्पक्ष व पारदर्शी हों इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दे दिए गए हैं।
























