समर्थ पोर्टल के माध्यम से मात्र 100 रुपए में किया जा सकता है पंजीकरण
नई दिल्ली,संवाददाता : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने शिक्षा जगत में एक अभिनव पहल करते हुए छात्र-छात्राओं के लिए ‘बीए इन सिविल सर्विसेज’ पाठ्यक्रम शुरू किया है। यह कोर्स लोकसेवा पाठ्यक्रम के नाम से संचालित होगा, जो अपने आप में देश का पहला और अनोखा प्रयास है। इस पाठ्यक्रम को विशेष रूप से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और राज्य लोक सेवा आयोगों (SPSC) की तैयारी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
साथ में स्नातक और सिविल सेवा की तैयारी
इस कोर्स के तहत छात्र-छात्राएं सामान्य अध्ययन, सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT), वैकल्पिक विषय, गणित, सामान्य विज्ञान, इतिहास, भूगोल, और सामान्य अंग्रेज़ी जैसे विषयों की पढ़ाई तीन साल की अवधि में करेंगे। उन्हें लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को निर्धारित समय और शब्द सीमा के भीतर हल करने का अभ्यास भी कराया जाएगा।
न्यूनतम शुल्क, अधिकतम अवसर
इस पाठ्यक्रम की एक खास बात यह है कि इसमें प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राओं को बहुत कम शुल्क देना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो 25 जुलाई तक चलेगी। पंजीकरण समर्थ पोर्टल के माध्यम से मात्र 100 रुपए में किया जा सकता है।
अन्य पाठ्यक्रम भी शुरू
इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने बीएससीसी इन योग (योग प्राणायाम आधारित पाठ्यक्रम) और पारंपरिक पाठ्यक्रम शास्त्री (बीए) व शास्त्री प्रतिष्ठा (बीए ऑनर्स) के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी है। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के माध्यम से दिया जा रहा है।
हेल्पलाइन नंबर से मिलेगी मदद
विश्वविद्यालय ने प्रवेश और भुगतान संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों को सिविल सेवा की कोचिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि पाठ्यक्रम पूरी तरह प्रतियोगी परीक्षाओं के स्वरूप पर आधारित है।