ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र
दिनांक – 19 अक्टूबर 2024
दिन – शनिवार
विक्रम संवत् – 2081
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद
मास – कार्तिक
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वितीया दोपहर 12:47 तक तत्पश्चात तृतीया
नक्षत्र – भरणी दोपहर 02:31 तक तत्पश्चात कृत्तिका
योग – सिद्धि रात्रि 10:31 तत्पश्चात व्यतीपात
राहु काल – प्रातः 09:00 से प्रातः 10:30 तक
सूर्योदय – 06:19
सूर्यास्त – 05:41
दिशा शूल – पूर्व दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:59 से 05:48 तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:01 से दोपहर 12:47 तक
निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:00 से 02:00
घर में सुख-शांति के लिए वास्तुशास्त्र के नियमों के उचित पालन से शरीर की जैव-रासायनिक क्रिया को संतुलित रखने में सहायता मिलती है
घर या वास्तु के मुख्य दरवाजे में देहरी (दहलीज) लगाने से अनेक अनिष्टकारी शक्तियाँ प्रवेश नहीं कर पातीं व दूर रहती हैं । प्रतिदिन सुबह मुख्य द्वार के सामने हल्दी, कुमकुम व गोमूत्र मिश्रित गोबर से स्वस्तिक, कलश आदि आकारों में रंगोली बनाकर देहरी (दहलीज) एवं रंगोली की पूजा कर परमेश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि ‘हे ईश्वर ! आप मेरे घर व स्वास्थ्य की अनिष्ट शक्तियों से रक्षा करें ।
प्रवेश-द्वार के ऊपर नीम, आम, अशोक आदि के पत्ते का तोरण (बंदनवार) बाँधना मंगलकारी है I
वास्तु कि मुख्य द्वार के सामने भोजन-कक्ष, रसोईघर या खाने की मेज नहीं होनी चाहिए ।
मुख्य द्वार के अलावा पूजाघर, भोजन-कक्ष एवं तिजोरी के कमरे के दरवाजे पर भी देहरी (दहलीज) अवश्य लगवानी चाहिए ।
भूमि-पूजन, वास्तु-शांति, गृह-प्रवेश आदि सामान्यतः शनिवार एवं मंगलवार को नहीं करने चाहिए ।
गृहस्थियों को शयन-कक्ष में सफेद संगमरमर नहीं लगावाना चाहिए । इसे मन्दिर मे लगाना उचित है क्योंकि यह पवित्रता का द्योतक है I
कार्यालय के कामकाज, अध्ययन आदि के लिए बैठने का स्थान छत की बीम के नीचे नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे मानसिक दबाव रहता है ।
बीम के नीचे वाले स्थान में भोजन बनाना व करना नहीं चाहिए । इससे आर्थिक हानि हो सकती है । बीम के नीचे सोने से स्वास्थ्य में गड़बड़ होती है तथा नींद ठीक से नहीं आती ।
आज_का_राशिफल
भाग्य कर्म से बनता/बिगड़ता है,एक साथ जन्मे जातकों के भी भाग्य अलग अलग होते हैं।
मेष
मेष राशि वालों के लिए दिन लाभ से भरा होगा और आपको सम्मानित किए जाने से मन खुश होगा। यदि आप किसी व्यक्ति, बैंक या संस्था से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी और आपका काम आगे बढ़ता जाएगा। किसी से पैसे उधार न लें तो आपके लिए अच्छा होगा। पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा और नए मित्र भी बनेंगे। पत्नी पक्ष के लोगों से सहयोग प्राप्त होगा। रात का समय आनंद में बीतेगा, मन प्रसन्न रहेगा।
वृषभ
वृषभ राशि के लोगों को लाभ होगा। आपको दिन भर काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी। ज्यादा भागदौड़ करने से बचें और अपने काम पर फोकस करें। आपको निर्णय लेने की क्षमता का लाभ होगा और पूरा दिन आनंद के साथ प्रसन्नता में बीतेगा। मन काफी प्रसन्न होगा और आपके रुके हुए कार्यों की पूर्ति होगी। किसी काम में निवेश करने का मन हो तो आज का कर सकते हैं और उसमें आपको लाभ होगा। आगे चलकर भरपूर लाभ मिलेगा। शाम के वक्त किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मन करेगा।
मिथुन
मिथुन राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा। बेहतर होगा कि आप फिजूल के खर्चे से बचें। आपको किसी कारण से कष्ट में वृद्धि हो सकती है। सामाजिक क्रियाकलापों में व्यवधान उपस्थित होगा। कुछ अकस्मात लाभ होने से आपका मन खुश होगा और आपकी धर्म के प्रति आस्था भी काफी बढ़ेगी। आपको संतान पक्ष के लोगों से हर्षवर्धक समाचार मिलेगा। शाम का वक्त मौज मस्ती के साथ सैर सपाटे में बीतेगा।कर्क कर्क राशि के लोगों का दिन मिलाजुला रहेगा। मानसिक अशांति, खिन्नता एवं उदासीनता के कारण आप भटक सकते हैं। माता-पिता के सहयोग से आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा। ससुराल पक्ष से आज नाराजगी के संकेत मिलेंगे। बेहतर होगा कि आपको किसी से बात करने में मधुरवाणी का प्रयोग करें, वरना आपके संबंध किसी के साथ प्रभावित हो सकते हैं। नेत्रों से संबंधित कोई कष्ट हो तो उसमें नुकसान हो सकता है।
सिंह
सिंह राशि के लोगों का दिन उत्तम रहेगा। आपको परिश्रम का फल अच्छा मिलेगा। संतान के प्रति आपका विश्वास और अधिक मजबूत होगा। आपको धन सम्मान के मामले में लाभ होगा और परिवार के लोग आपकी बातों से काफी खुश रहेंगे। परिवार के लोगों से आपको विशेष सहयोग मिलने की संभावना है। आप अपनी शान शौकत के लिए धन खर्च करेंगे जिससे आपके शत्रु परेशान होंगे। माता-पिता का विशेष ध्यान रखें। आपको माता-पिता का आशीर्वाद मिलने का चांस है आपका मन काफी खुश रहेगा।
कन्या
कन्या राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपके रुके कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा। साहसपूर्वक अपने कठिन कार्यों को संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। अपने माता-पिता का सुख सहयोग प्राप्त होगा और आपके रुके कार् पूर्ण होंगे। व्यर्थ व्यय का योग भी है। आप मन से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन इसको आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। अपने काम पर फोकस करें तो आपको लाभ होगा।
तुला
तुला राशि के लोगों के लिए करियर के मामले में दिन शुभकारक है। आपके अधिकार और सम्पत्ति में वृद्धि होगी। दूसरों की मदद करने में आपका वक्त बीतेगा और आपको खुशी होगी। अपने गुरु के प्रति पूर्ण भक्ति भाव व निष्ठा रखें। आज नये कार्यों में इनवेस्ट करना पड़े तो शुभ रहेगा। आपको आगे चलकर अच्छा लाभ और मुनाफा हासिल होगा। आपकी कार्ययोजनाएं सफल होंगी।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लोगों का मन किसी कारण से परेशान और अशांत रहेगा। व्यापार में वृद्धि के लिए किए गए प्रयास निष्फल हो सकते हैं। सांयकाल तक आप अपने धैर्य तथा प्रतिभा से शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे। यदि कोई मुकदमा लंबित चल रहा है तो उसके पूर्ण होने की संभावना है। आपकी योजनाएं सफल होने से मन में प्रसन्नता रहेगी और कारेाबार में लाभ होगा।
धनु
धनु राशि के लोगों को लाभ होगा और आपको विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होगी। आपके अन्दर दान पुण्य एवं परोपकार की भावना विकसित होगी और आप लोगों की मदद के लिए खुद आगे आएंगे। आपको भाग्य की ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा, आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। शाम को आपके घर में किसी की सेहत प्रभावित हो सकती है और इस कारण से आपको काफी दौड़भाग करनी पड़ सकती है।
मकर
मकर राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपको न चाहते हुए भी ऐसे अनावश्यक खर्चे भी सामने आएंगे जो कि करने पड़ेंगे। ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलेगा। अपने व्यवसाय में भी आपका मन लगेगा और आपके रुके कार्य पूर्ण हो जाएंगे। किसी नये कार्य में इनवेस्ट करना पड़े तो अवश्य करें, भविष्य में लाभ होगा और आपके कार्य पूर्ण होंगे।
कुंभ
कुंभ राशि के लोगों को सफलता प्राप्त होगी और आपके आनंद में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। आप सीमित एवं आवश्यकतानुसार ही व्यय करें। आपको अपने पारिवारिकजनों से विश्वासघात होने की संभावना है। सांसारिक सुख भोग, नौकर चाकरों का सुख आपको भरपूर मिलेगा। सांयकाल से लेकर रात्रि तक समीप की यात्रा पर जा सकते हैं और उसमें आपको लाभ होगा।
मीन
मीन राशि के लोगों को कैरियर के मामले में लाभ होगा और आपका काफी समय से लटका काम पूरा होगा। किसी विवाद का हल निकल आएगा। खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण अन्य व्यक्ति आपके करीब आने का प्रयास करेंगे। सामाजिक सम्मान मिलने से आपका मनोबल बढ़ा रहेगा और रुके कार्य पूर्ण होने से खुशी होगी।