फल्गु नदी के तट पर स्थित देवघाट पर अलग नजारा देखने को मिला
गयाः गया में सात समंदर पार से आए अंग्रेजों ने किया पिंडदान किया। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2024 में देश-विदेश से तीर्थयात्री यहां आए हैं, जो अपने पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर विभिन्न पिंड वेदियों पर पिंडदान कर्मकांड कर रहे हैं।
फल्गु नदी के तट पर स्थित देवघाट पर अलग नज़ारा देखने को मिला, जहां विश्व के विभिन्न देशों से आए 15 विदेशी मेहमानों ने पिंडदान कर्मकांड किया। उन्हें देखने को लेकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। विदेशी भी भारत की धरती पर पिंडदान करने पहुंच रहे हैं, भारतीय संस्कृति पर विश्वभर को गर्व की अनुभूति हो रही है, ऐसे में हम भला अपनी संस्कृति और सभ्यता पर गर्व क्यों न करें।