सेक्टर आठ वेणी माधव रोड महाकुंभ मेले में अखिलेशानंद के साथ कर रहे प्रवास
प्रयागराज, संवाददाता : महाकुम्भ मेलें में लड्डू गोपाल सेवा संस्थान वृन्दावन के शिविर सेक्टर आठ वेणी माधव मार्ग में आर्ट ऑफ़ ओम ट्रस्ट के संस्थापक ओंकार मर्मज्ञ प्रवक्ता शंकराचार्य प्रयागपीठ शांडिल्य मुनि ने अपने प्रवचन में ॐ तत शत की व्याख्या करते हुए कहाकि ॐ अर्थात ब्रम्ह तत अर्थात पारब्रम्ह सत अर्थात पूर्णब्रम्ह शांडिल्य मुनि ने कहा कि जब ॐ के मर्म को समझते हुए अपने अंदर ब्रम्ह को महसूस करते हुए तत अर्थात पारब्रम्ह तक पहुँचना पारब्रम्ह तक पहुँचने का अर्थ है प्रकृति के परे अर्थात सतोंगुण, तमोगुण, रजोगुण को समझते हुए इनको भी पार कर जाना जब ऐसा होगा तभी सत अर्थात पूर्णब्रम्ह का अनुभव प्राप्त होगा अर्थात उनकी महती कृपा प्राप्त होगी lइसी कड़ी में अखिलेशानंद महाराज जी ने जो लड्डू गोपाल संस्थान वृन्दावन के संस्थापक है उन्होंने ने अपने वक्तव्य में कहा कि किशोरी जी अर्थात राधा जी कि महिमा का बखान करते हुए कहा कि राधा शब्द में भगवान श्री कृष्ण कि आत्मा बसती है l आपको ज्ञात हो शांडिल्य मुनि सेक्टर आठ वेणी माधव रोड महाकुम्भ मेला में श्री अखिलेशानंद जी के साथ प्रवास कर रहे हैं