संकटमोचन की कृपा से बाधाएं होंगी दूर, किस्मत चमकेगी
डॉ. उमाशंकर मिश्रा,लखनऊ : श्रावण मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। धर्मशास्त्रों के अनुसार, इस माह में शिव तथा उनके अवतारों की उपासना से कार्यों में आ रही अड़चनें दूर होती हैं और भाग्य सक्रिय होता है। हनुमानजी को शिवजी का रुद्रावतार माना गया है, इसलिए सावन में हनुमानजी के उपायों का विशेष फल प्राप्त होता है। विशेषकर मंगलवार और शनिवार को इन उपायों को करने से मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं।
हर मंगलवार और शनिवार विशेष फलदायी
- सुख-समृद्धि हेतु दीपक व पाठ
रात को सोने से पूर्व घर के मंदिर में मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल भरकर जलाएं।
हनुमानजी का ध्यान करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करें। - नारियल पूजन व अर्पण
एक साबुत नारियल लें। उस पर सिंदूर, मौली (धागा) और अक्षत (चावल) चढ़ाकर पूजा करें।
तत्पश्चात यह नारियल हनुमानजी को अर्पित करें। - पीपल पूजन व मंत्र जप
पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
दीपक जलाने के पश्चात “ॐ रामदूताय नमः” मंत्र का जप करें। - चमेली तेल दीपक व लाल लंगोट अर्पण
हनुमानजी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाएं।
सिंदूर व लाल वस्त्र (लंगोट) अर्पित करें। यह उपाय विद्यार्थियों व प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे लोगों के लिए विशेष फलदायक है। - मंदिर में झंडा दान
हनुमान मंदिर में लाल झंडा दान करें।
यह उपाय मनोकामना पूर्ति हेतु अत्यंत प्रभावी है। - हनुमानजी का चित्र दक्षिणाभिमुख लगाएं
घर में पवित्र स्थान पर ऐसा चित्र लगाएं जिसमें हनुमानजी दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए हों।
यह उपाय शत्रु बाधा एवं विरोधियों पर विजय हेतु सहायक है। - पीपल के 11 पत्तों पर श्रीराम नाम
पीपल के 11 पत्ते लें, शुद्ध जल से धोकर उन पर चंदन या कुमकुम से “श्रीराम” लिखें।
इन पत्तों को हनुमानजी को चढ़ाएं। - लाल/पीले पुष्प अर्पण करें
हनुमानजी को लाल या पीले फूल जैसे – कमल, गुलाब, गेंदा या सूर्यमुखी चढ़ाएं।
इससे मानसिक शांति, सफलता और सुखों की प्राप्ति होती है।
विशेष निर्देश
इन सभी उपायों को श्रद्धा और नियमपूर्वक करें। प्रातःकाल स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें, व्रत का संकल्प लें और पूजन करें। संकट मोचन हनुमानजी की कृपा से जीवन की समस्त बाधाएं दूर होंगी।