घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
सक्ती, छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक सनसनीखेज और बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है। रविवार को सत्संग कर रही बुजुर्ग महिलाओं पर एक युवक ने अचानक डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में तीन बुजुर्ग महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
अचानक हमला, मची अफरा-तफरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ बुजुर्ग महिलाएं एक कमरे में नियमित रूप से सत्संग कर रही थीं। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और बिना किसी पूर्व विवाद या चेतावनी के महिलाओं पर डंडे से हमला करना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और महिलाएं जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगीं।
इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर युवक की पहचान और घटना के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल इस घटना ने इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बना दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
























