रामपुर,संवाददाता : सदर बाजार निवासी एक 20 वर्षीय महिला की रविवार रात डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लापरवाही और दहेज के लिए प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला:
इरफान खान ने महीने पहले अपनी बेटी मुस्कान की शादी शाहबाद गेट के मोहल्ला कुंडा निवासी फैसल से की थी। मायके वालों का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही दहेज की मांग को लेकर मुस्कान को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर ससुराल पक्ष महिला को डूंगरपुर के एक निजी अस्पताल ले गया, जहाँ उसने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन परिजनों का कहना है कि बच्ची के जन्म के बाद ससुराल वाले महिला को वहीं छोड़कर चले आए।
डॉक्टरों के मुताबिक, ससुराल पक्ष इलाज को लेकर सहयोग नहीं कर रहा था, जिससे महिला की स्थिति बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। शहर कोतवाली प्रभारी ओंकार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति फैसल समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।