चौक सराफा बाजार में रविवार को हुई सनसनीखेज घटना
लखनऊ,संवाददाता : चौक सराफा बाजार में रविवार को बुर्के में आई महिला ने पलक झपकते ही 55 लाख रुपए का सोना पार कर दिया। महिला ने सेल्समेन को बातों में ऐसा उलझाया कि वह 55 लाख रुपए के जेवरात से भरा डिब्बा देख ही नहीं सका कब गायब हो गया। प्रभारी निरीक्षक चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया है, तुरंत पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। महिला की तलाश में कई टीमें लगाई गई है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं।
ये है पूरा मामला
थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत सराफा बाजार में एक महिला बुर्के में सोने का कुछ सामान खरीदने के लिए चौक स्थित गिरधारी लाल इंद्र प्रसाद ज्वेलर्स के यहां पहुंची थी। जिसके मालिक कृष्ण रस्तोगी है। महिला ने सेल्समेन भुवन त्रिपाठी से अपने लिए एक सोने की अंगूठी दिखाने की बात कही और इस सेल्समैन को बातों में उलझा कर करीब 55 लाख रुपए से भरे सोने के जेवरात का डिब्बा छिपा लिया और देखते ही देखते वहां से फरार हो गई। महिला ने बुर्के के ऊपर से साल भी ओढ़ रखा था और सोना साल के अंदर ही छुपाया। ज्वेलरी दुकानदार को यह पूरी जानकारी समान चेक करते समय हुई जहां पता चला कि करीब 55 लख रुपए के गहने गायब है सीसीटीवी चेक किया गया तो महिला संदिग्ध दिखाई दी। बकीं की छानबीन में वह सोने से ब्रा डिब्बा छुपाते हुए भी देखी गई, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी।