मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही से गई महिला की जान
झाबुआ,संवाददाता : मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में दिल दहला देने वाली लापरवाही सामने आई है, जहां एक महिला को दांत दर्द की दवा के नाम पर ज़हरीली सल्फास की गोली दे दी गई। इस गलती ने महिला की जान ले ली। पुलिस ने इस मामले में मेडिकल स्टोर के मालिक को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण:
झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ला ने बताया कि मृतका की पहचान रेखा, निवासी धरमपुरी गांव के रूप में हुई है। गुरुवार शाम वह थांदला गेट के पास एक मेडिकल स्टोर पर दांत दर्द की दवा लेने गई थी। विक्रेता ने गलती से उसे सल्फास की गोली थमा दी, जिसे रेखा ने घर जाकर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को शुक्रवार को इस घटना की सूचना दी गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा:
प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सल्फास की वजह से मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने दुकान के मालिक लोकेंद्र बाबेल (52) को गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।