प्रेमी के साथ जाने की जिद पर पति ने तमंचा निकाल सिर में मारी गोली, गिरफ्तार

हरदोई,संवाददाता : चार दिन पहले प्रेमी के साथ फरार हुई महिला से नाराज पति ने थाना परिसर में ही तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना पाली थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस की मौजूदगी में हुई इस सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया।
यह था मामला
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम रमापुर अटरिया निवासी सोनी (30) सात जनवरी को गैर जनपद मिर्जापुर के ग्राम बख्तवरपुर निवासी सुरजीत के साथ फरार हो गई थी। पति अनूप (38) ने मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। रविवार रात पुलिस ने महिला को बरामद कर पाली थाने लाया था। सोमवार को उसका मेडिकल कराया जाना था।सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे सोनी थाने की मेस से खाना खाकर बाहर निकली। इसी दौरान उसका पति अनूप वहां पहुंचा और अचानक कमर से तमंचा निकालकर पत्नी के दाहिने कंधे में गोली मार दी। गोली उसके सीने के आर-पार हो गई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी।

घटना के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने भागते हुए आरोपी पति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। घायल अवस्था में महिला को पहले सवायजपुर सीएचसी और बाद में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाने में हुई हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा मौके पर पहुंचे और लापरवाही के आरोप में दारोगा विक्रांत व महिला सिपाही संजना राजपूत को तत्काल निलंबित कर दिया। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) को सौंपी गई है।
पुलिस के अनुसार, मृतका सोनी की शादी करीब 17 वर्ष पहले हुई थी और उसका एक 12 वर्षीय बेटा है। पति अनूप पहले पत्नी को लेकर गुरुग्राम में नौकरी करता था, जहां सुरजीत से उसकी पहचान हुई। वहीं से पत्नी और प्रेमी के बीच संबंध बने।

सुबह चार बजे बनाई हत्या की योजना
आरोपी अनूप ने पुलिस को बताया कि वह रातभर सो नहीं सका और सुबह करीब चार बजे पत्नी की हत्या की योजना बनाई। सोमवार को पुलिस के बुलाने पर वह घर से तमंचा लेकर थाने पहुंचा और वारदात को अंजाम दे दिया।
























