एनआईए के अनुसार, लाडी एक खालिस्तान समर्थक मॉड्यूल का सक्रिय सदस्य है
नई दिल्ली, संवाददाता : भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर हुई फायरिंग ने सबको हैरान कर दिया है। घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स कार से निकलकर पिस्टल से फायर करता नजर आ रहा है। पुलिस जांच में हमलावर की पहचान हरजीत सिंह उर्फ लाडी के रूप में हुई है, जो पंजाब के नवांशहर जिले के गांव गरपधाना का रहने वाला है। एनआईए के अनुसार, लाडी एक खालिस्तान समर्थक मॉड्यूल का सक्रिय सदस्य है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है।
भारत में भी लाडी का आपराधिक इतिहास
वर्ष 2024 में VHP नेता विकास बग्गा की हत्या में भी लाडी का नाम सामने आया था। एनआईए ने उसे फरार आतंकवादी घोषित किया हुआ है और उस पर ₹10 लाख का इनाम घोषित किया गया है। एनआईए ने लाडी के बारे में सूचना देने वालों के लिए व्हाट्सएप, ई-मेल और कंट्रोल रूम नंबर सार्वजनिक किए हैं। पंजाब पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, लेकिन एनआईए द्वारा जुटाए गए डिजिटल सबूतों से पता चलता है कि लाडी आतंकी नेटवर्क से सीधे जुड़ा हुआ है।