चोरी के बाद दोनों चोर महिला का वेश धारण कर घटनास्थल से निकलते थे
जयपुर, संवाददाता : राजधानी जयपुर में फिल्मी स्टाइल में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को शिप्रापथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी के बाद ये बदमाश महिलाओं के कपड़े पहनकर घटनास्थल से निकलते थे ताकि CCTV कैमरों को चकमा दे सकें। लेकिन आखिरकार पुलिस ने इनकी चालाकी की परतें खोल दीं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जीत राम उर्फ जीतू खटीक (23) निवासी हाज्यावाला मुहाना और राजा सिंह (22) निवासी सुमेर नगर मुहाना के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से चोरी और नकबजनी की वारदातों में शामिल थे और जयपुर के कई थानों में दर्जनों केस दर्ज हैं।
क्राइम का स्टाइल भी फिल्मी

डीसीपी (साउथ) राजर्षिराज ने बताया कि आरोपी शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देते थे। ये लोग झुग्गियों में अस्थायी रूप से रहते थे और हर 4-5 दिन में ठिकाना बदल लेते थे ताकि किसी को शक न हो। थानाप्रभारी राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि चोरी के बाद दोनों चोर महिला का वेश धारण कर घटनास्थल से निकलते थे, जिससे सीसीटीवी कैमरों में उनकी पहचान न हो सके। चोरी किए गए जेवरात और नकदी को औने-पौने दामों में बेच देते थे और उस पैसे से नशा और मौज-मस्ती करते थे।
वारदात का खुलासा: जब सास लौटकर घर आईं तो लुटा हुआ मिला
यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब सरस्वती नगर, मालवीय नगर निवासी दीपक राघव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी सास राजेश कंवर, मानसरोवर स्थित अग्रवाल फार्म में रहती हैं। 4 सितंबर को वह सोडाला में अपनी बेटी से मिलने गई थीं और 7 सितंबर को जब वापस लौटीं तो देखा कि मुख्य दरवाजे और कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर की अलमारी से करीब 25 लाख रुपए के जेवरात और ढाई लाख रुपए नकद चोरी हो चुके थे।
पहले से दर्ज हैं कई मामले
पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि जीतू और राजा के खिलाफ पहले भी चोरी, नकबजनी और स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अब इनसे और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद जताई है।