ड़िता ने पुलिस से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है
बाराबंकी,संवाददाता : जनपद के जैदपुर थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम तुनिहा निवासी प्रीति ने अपने पति श्यामू व ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
शादी के बाद शुरू हुआ विवाद
पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 22 फरवरी 2023 को हिंदू रीति-रिवाज से निहालपुर मजरे दरोगा किठूरी निवासी श्यामू से धूमधाम से हुई थी। शादी में मायके पक्ष की ओर से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, ₹51,000 नगद और फर्नीचर समेत अन्य सामान दिया गया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष ने शादी के तुरंत बाद अतिरिक्त ₹1 लाख नगद और सोने की चेन की मांग शुरू कर दी।
प्रताड़ना और मारपीट के आरोप
पीड़िता का कहना है कि मांग पूरी न होने पर उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उसे मायके में शरण लेनी पड़ी।
पति पर दूसरी शादी का आरोप
सबसे गंभीर आरोप पति श्यामू पर लगाया गया है। पीड़िता का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर श्यामू ने लखनऊ जिले के माल थाना क्षेत्र की एक युवती से दूसरी शादी कर ली। इस विवाह की तस्वीरें भी पीड़िता के पास मौजूद हैं, जिन्हें उसने पुलिस को उपलब्ध कराने की बात कही है।
धमकी और सुरक्षा की गुहार
जब प्रीति ने दूसरी शादी का विरोध किया तो पति, सास और देवरों ने मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आशंका जताई है कि उसके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इसी वजह से उसने थाने पहुंचकर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने व सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
जैदपुर पुलिस ने तहरीर प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।