ससुराल पक्ष ने की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी; पीड़िता पहुंची थाने, रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी,संवाददाता : दहेज की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता के साथ उसके ससुराल पक्ष ने न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि बुरी तरह से मारपीट भी की। गंभीर रूप से घायल महिला किसी तरह जान बचाकर मायके पहुंची और थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेबा खातून, निवासी मोहल्ला बेगमगंज सुन्नी करबला, थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी का निकाह 18 मई 2025 को मुस्लिम रीति-रिवाज से सुल्तान अहमद, पुत्र कबीर अहमद, निवासी बरौली मलिक थाना जैदपुर के साथ हुआ था। विवाह के समय लड़की पक्ष द्वारा सामर्थ्यानुसार दान-दहेज भी दिया गया था। लेकिन विवाह के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष द्वारा बाइक और दो लाख रुपये नकद की मांग शुरू कर दी गई।
पीड़िता के अनुसार, उसकी सास नूरजहाँ, ननद फौजिया, देवर जैद, जेठानी अनानूर, और पति सुल्तान लगातार उस पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार कर रहे थे। विरोध करने पर 27 जुलाई की सुबह लगभग 11:30 बजे इन सभी ने मिलकर उसे गंदी-गंदी गालियां दीं और लात-घूंसे व डंडे से पीटा। पीड़िता का आरोप है कि देवर जैद ने डंडे से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हाथ, पैर, कान और सिर में चोटें आई हैं।
इतना ही नहीं, आरोपितों ने धमकी देते हुए कहा कि जब तक वह अपने पिता से बाइक और दो लाख रुपये नहीं लाएगी, तब तक उसे जान से मार डालेंगे। पीड़िता किसी तरह वहां से भागकर अपने मायके पहुंची और कोतवाली नगर थाने में लिखित शिकायत दी। प्रार्थनापत्र के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी कॉन्स्टेबल गर्जन सिंह ने बताया कि शिकायत की सत्यता की पुष्टि कर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पीड़िता के बयान के आधार पर सुल्तान अहमद और उसके परिजनों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है।