डेढ़ साल पुराने हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद,संवाददाता : मझोला क्षेत्र में वर्ष 2024 में हुए एक हत्या प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह मामला पारिवारिक विवाद और आपसी रंजिश से जुड़ा था। 20 जून 2024 को लाइनपार क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ था। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन और बयान के आधार पर घटना की कड़ियां जोड़ी गईं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि जांच में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला अब पूरी तरह से सुलझ चुका है और पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और विवेचना के आधार पर साजिश का खुलासा किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है।























