धमकी देने वाले ईमेल आईडी में शामिल हैं ‘Kill You Keel’ जैसे शब्द
इंदौर,संवाददाता : मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी हवाई अड्डा निदेशक को भेजे गए एक ईमेल के माध्यम से मिली है, जिसमें दावा किया गया है कि एयरपोर्ट के बैकयार्ड में बारूद रखा गया है।
धमकी भरा ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) और सीआरपीएफ की टीमों को मौके पर तैनात कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, देर शाम तक किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हो सकी। मिल रही जानकारी के अनुसार, धमकी देने वाले ईमेल की आईडी में ‘Kill You Keel’ जैसे शब्द शामिल हैं, जो इसे और अधिक गंभीर बनाते हैं। ईमेल में सीधे तौर पर लिखा गया था: बैकयार्ड में बारूद है।
एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि यह इस वर्ष की तीसरी धमकी है जो इंदौर एयरपोर्ट को मिली है। उन्होंने कहा: एयरपोर्ट डायरेक्टर की ऑफिसियल मेल आईडी पर अज्ञात व्यक्ति ने मेल भेजा है, जिसमें पॉवरफुल एक्सप्लोज़िव डिवाइस होने की बात कही गई थी। इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सर्चिंग करवाई गई।” एरोड्रम थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही साइबर सेल की मदद से मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।