तीन से चार आतंकवादियों ने एंबुलेंस और दूसरे वाहनों पर की फायरिंग ,तलाश अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर : जम्मू कश्मीर में अखनूर में आतंकियों ने घात लगाकर एक बार फिर सेना के वाहन पर हमला किया है। हालांकि, सुरक्षाबलों ने आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया। जम्मू- कश्मीर के अखनूर शहर के जोगवान इलाके में आज सुबह संदिग्ध आतंकवादियों के एक ग्रुप ने भारतीय सेना के वाहनों पर कथित तौर पर गोलीबारी की। कथित हमले के बाद सेना ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर के बट्टल इलाके में कथित तौर पर मुठभेड़ चल रही है।
माना जा रहा है कि निशाना वही आतंकवादी समूह है जो सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के वाहनों पर हमला करने में शामिल था। फिलहाल दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है। एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि जम्मू- कश्मीर में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के समीप अखनूर सेक्टर में जीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह एक तलाश अभियान शुरू किया गया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में आसन मंदिर के पास ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर स्थित गांव से जब सेना की एक एंबुलेंस गुजरी तो वहां गोलियों की आवाज सुनी गई।
पहले भी हुआ था हमला
पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर बोटा पथरी इलाके में सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों की ओर से हमला किया गया था I तब आतंकियों की गोलीबारी में दो सैनिक और एक कूली की मौत हो गई थी I जबकि एक सैनिक और एक कूली के घायल होने की खबर मिली थी I शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने गुलमर्ग सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर और इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर तैनात किए थे. बारामुल्ला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद जैद मलिक ने बताया था कि बोटा पथरी हमले में हमें जो सबूत मिले, उनके अनुसार हमले में चार आतंकवादी शामिल थे I
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में हुई बढ़ोतरी
बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी हमले बढ़े हैं I पिछले हफ्ते सेंट्रल कश्मीर के गंदेरबल जिले के गगनगीर इलाके में जेड-मोड़ टनल कंस्ट्रक्शन साइट पर आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी में छह बाहरी मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी I इससे पहले 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में बिहार के एक मजदूर की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी I