तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
अमेठी,संवाददाता : क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना अमेठी पुलिस ने बुधवार, 17 सितम्बर को दोपहर 1 बजे दुकानदार से मारपीट करने वाले छह वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में हिमांशू सिंह, मो. समीर, विकास सिंह, अंश सिंह, शुभम सिंह और सूरज शामिल हैं। सभी आरोपी अमेठी और गौरीगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ मु.अ.सं. 251/25 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2), 115(2), 324(4), 352, 351(3) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर प्लेट की कार भी बरामद की गई है, जिस पर धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
























