छह वर्षीय बेटे ने बताया– पिता ने पहले मारपीट की, फिर बोतल से कुछ डालकर लगा दी आग
ग्रेटर नोएडा : चर्चित निक्की हत्याकांड ने सभी को झकझोर दिया था। अब पुलिस द्वारा अदालत में दाखिल चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण निक्की के छह वर्षीय बेटे ऐविश की वह आंखोंदेखी गवाही है, जिसे पुलिस ने चार्जशीट में शब्दशः दर्ज किया है।
ऐविश ने बताया कि उसके पिता विपिन पहले उसकी मां निक्की से मारपीट कर रहे थे। जब निक्की ने विरोध किया, तो विपिन ने बोतल से उसके ऊपर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। उसी समय पास खड़ी दादी ने विपिन को लाइटर पकड़ा दिया, जिसके बाद उसने निक्की को आग लगा दी। आग लगते ही निक्की चीखने लगी और विपिन पड़ोसी की छत कूदकर मौके से फरार हो गया।
रील बनाना और ब्यूटी पार्लर चलाना नहीं था पति विपिन को पसंद
निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में हुई थी। दोनों बहनें नोएडा में ब्यूटी पार्लर चलाती थीं और सोशल मीडिया पर रील भी बनाती थीं। पुलिस जांच में पता चला कि विपिन, निक्की और कंचन के रील बनाने के साथ-साथ उनके पार्लर चलाने से भी अत्यधिक चिढ़ता था। इसी वजह से वह अक्सर निक्की के साथ मारपीट करता था।
निक्की की बहन कंचन ने बताया कि 21 अगस्त को विपिन ने निक्की के साथ बुरी तरह मारपीट की। जब कंचन ने बीच-बचाव किया, तो विपिन ने उसे भी पीटा और उसके गले पर कई मुक्के मारे, जिससे वह बेहोश हो गई। इसी दौरान विपिन ने निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। निक्की की चीखें सुनकर पड़ोसी पहुंचे और कंबल डालकर आग बुझाई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में इलाज के दौरान निक्की की मौत हो गई।
झूठी निकली सिलेंडर फटने की कहानी
घटना के बाद निक्की के ससुराल वालों ने दावा किया था कि गैस सिलेंडर फटने से निक्की जल गई। लेकिन पुलिस की जांच में यह दावा पूरी तरह गलत साबित हुआ। पुलिस टीम ने बिस्तर, रसोई, गैस चूल्हा, आंगन और पूरे घर की विस्तृत जांच की, लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट से जुड़ा एक भी सबूत नहीं मिला।
सास-ससुर और जेठ पर दहेज उत्पीड़न का केस
चार्जशीट में पुलिस ने निक्की के पति विपिन को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया है। इसके अलावा सास, जेठ और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार्जशीट में स्पष्ट किया है कि निक्की की मौत पति द्वारा प्राणघातक हमला करके आग लगाने के कारण हुई है।























