रिपोर्ट दर्ज कर, मामले की जांच के लिए बनाई गई हैं चार पुलिस टीमें
पीलीभीत,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक 11 साल की बच्ची को रास्ते में तीन बाइक सवारों ने जबरन विषाक्त पदार्थ खिलाकर उसकी हालत बिगाड़ दी। घटना पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के देवीपुरा गौटिया इलाके की है। बच्ची शुक्रवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई। स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों ने देखा कि बच्ची की हालत गंभीर हो चुकी है और उसके मुंह से विषाक्त पदार्थ की बदबू आ रही थी। शिक्षकों ने तुरंत बच्ची के परिवार वालों को सूचना दी और उसे अस्पताल भेजा गया। बच्ची के नाना ने बताया कि वह पांचवीं क्लास की छात्रा है और रामऔतार माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती है। बच्ची ने अस्पताल में बताया कि बाइक सवार युवकों ने उसे विषाक्त पदार्थ खिलाया और फिर धमकी दी कि वह उसकी चाची के गांव से हैं, जिसके बाद वह भाग गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्ची के चाचा पक्ष से जमीन के विवाद के चलते यह घटना हो सकती है, ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है। सीओ सीटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और मामले की जांच के लिए चार पुलिस टीमें बनाई गई हैं। साथ ही, पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से जांच को तेज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस घातक कृत्य में शामिल आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।