आरोपियों से मिले थे 52 किलो सोना, 11 करोड़ रुपये नकद और अन्य संपत्तियों के दस्तावेज
भोपाल,संवाददाता : करोड़ों की काली कमाई के मामले में आरोपी परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, सहयोगी चेतन गौर और शरद जायसवाल की रिमांड खत्म होने के बाद, सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। ईडी ने इन तीनों आरोपियों को मंगलवार को जिला न्यायालय से छह दिन की रिमांड पर लिया था। इससे पहले, ईडी तीन दिन तक इन तीनों से जेल में पूछताछ कर चुकी थी, जबकि लोकायुक्त भी सात दिन की रिमांड लेकर इनसे पूछताछ कर चुका है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों के वकीलों का अभी जमानत अर्जी लगाने का कोई विचार नहीं है। वहीं, शरद के वकील रजनीश बरया ने बताया कि लोकायुक्त की ज्यूडिशियल रिमांड को 15 दिन बढ़ाया जा सकता है। अगर ईडी पीआर (पुलिस रिमांड) की मांग करती है, तो इसका विरोध किया जाएगा। आरोपियों को चार बजे तक कोर्ट में पेश किया जाना है।
पीआर या ज्यूडिशियल रिमांड आज होगा तय
ईडी की पुलिस रिमांड और लोकायुक्त की ज्यूडिशियल रिमांड खत्म होने के बाद, आयकर विभाग भी आरोपियों से पूछताछ कर सकता है। आरोपियों के कब्जे से 52 किलो सोना, 11 करोड़ रुपये नकद और अन्य संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे। आयकर विभाग ने मौके पर पहुंचकर सोना और नकदी जब्त कर ली थी, और अब इनसे पूछताछ की संभावना जताई जा रही है। ईडी ने आरोपियों से जेल में पूछताछ के दौरान करोड़ों की काली कमाई के बारे में कोई अहम जानकारी नहीं प्राप्त की। दस फरवरी को ईडी ने इन आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी, ताकि वे इनसे पूछताछ कर सकें और पूरे मामले का खुलासा किया जा सके। 11 फरवरी को इन तीनों को कोर्ट से छह दिन की रिमांड पर लिया गया था।