सोती रही सुलतानपुर पुलिस, सोने-चांदी के दुकान में डाका डाल फरार हो गए बेख़ौफ बदमाश
सुलतानपुरः असलहों से लैस बेख़ौफ बदमाशों ने सुलतानपुर पुलिस को दिनदहाड़े खुली चुनौती देकर सर्राफ की दुकान में करोड़ों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया। चौक के ठठेरी बाजार स्थित सोने-चांदी की दुकान में पांच नक़ाबपोश बदमाश फ़िल्मी अंदाज में घुसे। कर्मचारी की पिटाई की और मोबाइल भी लूट लिया। पुलिस सोती रही और बदमाश दो बाइक़ों से भीड़-भाड़ वाले इलाके से भाग निकले। पुलिस ने एक करोड़ की डकैती की बात कही है। साथ ही जल्द ही पूरी वारदात का राजफ़ाश का दावा किया है। सूत्रों की मानें तो एक से पांच करोड़ तक सोने-चांदी का सामान व नक़दी बदमाश उड़ा ले गए। सर्राफ़ कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।
ठठेरी बाज़ार में भरत सोनी की दुकान में दोपहर 12: 42 बजे बेटा सुमित और कर्मचारी राम बहादुर, व्यापारी अशोक के साथ ग्राहक को ज़ेवरात दिखा रहे थे। इसी बीच बदमाश चमचमाते तमंचे लेकर पहुँचे। सब खौफ में आ गए। विरोध पर रामबहादुर को लहूलुहान कर बदमाश असलहे लहलहाते हुए धमकी देते हुए भाग निकले।
पहले अमेठी में 18 घरों में चोरी, फिर रायबरेली में 20 से अधिक घरों को बनाया निशाना, अब सुलतानपुर में डाका…सप्ताहभर के भीतर तीनों वारदातें। पहले आसपास जिलों में चोरी, अब डकैतीः
अमेठी के इंडो गल्फ फ़ैक्ट्री और रायबरेली के रेल कोच फ़ैक्ट्री परिसर में पुलिस की इंट्री नहीं है, लेकिन चोरों ने यहां भी तीस से अधिक मकानों को निशाना बनाया। यहां के निजी सुरक्षाकर्मी चोरों को नहीं पकड़ पाए। अब सप्ताहभर के भीतर सुलतान में डकैती की वारदात पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशानाः
अखिलेश यादव ने एक्स पर वारदात को लेकर कहा कि भाजपा राज में किसका अमृतक़ाल चल रहा है, भाजपा राज भ्रष्टाचार और अपराधियों की जुगल बंदी बनकर रह गया है।
चंद कदम पर कोतवाली फिर भी नहीं कर पाए रखवालीः
घटना स्थल से कोतवाली की दूरी महज दो सौ मीटर ही है, फिर भी पुलिस सक्रिय नहीं रही। यही कारण है कि बदमाश आसानी से भाग निकले।