आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत की जा रही है कार्रवाई
नोएडा, संवाददाता : नोएडा में एक युवक का पिस्तौल लहराते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो में युवक पिस्तौल लहराते हुए दो-तीन लोगों के साथ डांस करता नजर आ रहा था और पिस्तौल से गोली चलाने का प्रयास भी करता दिख रहा है। यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के प्रसारित होते ही यूजर्स ने नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग करते हुए युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मंगलवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि युवक की पहचान आशुतोष गोले (28) के रूप में हुई है, जो सेक्टर 49 के शताब्दी एनक्लेव का निवासी है और मूल रूप से बरेली जिले का निवासी है। बताया जाता है कि यह वीडियो 21 दिसंबर को एक कार्यालय में आयोजित जन्मदिन पार्टी का था। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है और उसके पिस्तौल का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।