वन विभाग की जांच में हुआ खुलासा, आरोपी ने स्वीकारा एआई तकनीक से फोटो बनाकर किया वायरल
बाराबंकी,संवाददाता : जनपद के देवा रेंज क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब शाहपुर आरक्षित वन में बब्बर शेर देखे जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। फोटोग्राफ सामने आते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। रेंजर देवा मयंक सिंह के अनुसार, जांच में किसी भी प्रकार के जंगली जानवर के होने के प्रमाण नहीं मिले। टीम ने वायरल फोटो के स्रोत का पता लगाया तो वह अरुण कुमार पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम शाहपुर थाना देवां तक पहुंची। प्रारंभ में युवक ने वन विभाग की टीम को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि फोटो आई तकनीक (एआई तकनीक) की मदद से तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी।
वन विभाग ने युवक के इस गैरजिम्मेदाराना कृत्य को गंभीरता से लिया है। रेंजर ने बताया कि इस तरह की अफवाह फैलाने से जनता में अनावश्यक दहशत फैल सकती है, इसलिए ऐसी हरकत करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या जंगली जानवर की वास्तविक सूचना मिलने पर तुरंत विभाग को अवगत कराएं, न कि सोशल मीडिया पर अपुष्ट या मनगढ़ंत जानकारी प्रसारित करें।





















