मारपीट के लेता था टेंडर, अब हुआ गिरफ्तार
जोधपुर संवाददाता : पुलिस मुख्यालय की एटीएस-एएनटीएफ ने ऑपरेशन चोरहठ के तहत बाड़मेर जिले के एक कुख्यात बदमाश को पकड़ लिया। वह रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का सरगना था। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था। वह कॉर्पोरेट स्टाइल में गिरोह चला रहा था।
इंटरव्यू लेकर बदमाशों को गिरोह में शामिल करता था और फिर भूखण्डों पर कब्जे, फाइनेंस कम्पनी के लिए वाहन सीज करन व मारपीट के टेण्डर लेता था। पुलिस महानिरीक्षक एसटीएस-एएनटीएफ विकास कुमार ने बताया कि बाड़मेर जिले में चौहटन थानान्तर्गत दूधवा खुर्द निवासी अजयसिंह उर्फ अर्जुन सिंह को पकड़ा गया है। उसके खिलाफ बाड़मेर, जालोर व पाली में कई मामले दर्ज हैं और वह लम्बे समय से फरार था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी गुजरात भाग गया था और रिश्तेदार में जागरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने की आशंका थी। इस पर पुलिस ने परिवार के आस-पास गोपनीय नजर रखनी शुरू की। आरोपी जैसे ही जागरण में शामिल होने पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।
मारपीट-धोखाधड़ी से बनाया गिरोह
दसवीं तक पढ़ने के बाद अजय सिंह मुम्बई चला गया था, जहां दुकान पर तीन साल काम किया। फिर वापस गांव आकर फाइनेंस का काम करने लग गया था। उस पर मारपीट व धोखाधड़ी के मामले दर्ज हो गए थे। फिर उसने गैंग बनानी शुरू की। वह पहले धारिया गैंग में था। फिर केशर कालवी गैंग बना ली थी।























