1.25 लाख का इनामी,पश्चिम यूपी, हरियाणा, राजस्थान व उत्तराखंड में सक्रिय था अपराधी
शामली,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बावरिया गैंग का सक्रिय अपराधी मिथुन उर्फ मंडल ढेर हो गया। उस पर 1.25 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में 19 आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। मौके से पुलिस को कार्बाइन, विदेशी पिस्टल, कई मैगज़ीन, भारी मात्रा में कारतूस और नकली पहचान पत्र बरामद हुए हैं।
शराब पार्टी कर रहा था बदमाश
सूत्रों के अनुसार— शामली पुलिस को सूचना मिली कि मिथुन अपने साथियों के साथ जंगल किनारे एक झोंपड़ी में शराब पार्टी कर रहा है। सूचना पर SOG टीम, स्थानीय पुलिस और सर्विलांस टीम ने क्षेत्र को घेर लिया। पुलिस को देखते ही मिथुन ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब 20 मिनट तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई। जवाबी कार्रवाई में मिथुन गंभीर रूप से घायल हुआ, अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
मुठभेड़ स्थल से मिला भारी असलहा
एक कार्बाइन, एक विदेशी पिस्टल, कई मैगज़ीन, बड़ी संख्या में कारतूस, दो मोबाइल फोन, नकली पहचान पत्र बरामद सामग्री से यह स्पष्ट है कि मिथुन किसी बड़ी वारदात की योजना में था और विभिन्न राज्यों में सक्रिय गिरोहों से जुड़ा था।
बावरिया गैंग से संबंध
मिथुन बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य था। यह गैंग मुख्य रूप से— राजमार्गों पर लूट, हथियारों की तस्करी, घरों में डकैती, फायरिंग व धमकी देकर वसूली जैसे अपराधों में शामिल रहता है। पुलिस के अनुसार, मिथुन इस गैंग के धुरंधर शूटर में गिना जाता था।
पुलिस अधिकारियों की प्रतिक्रिया
शामली पुलिस अधीक्षक ने कहा— मिथुन बावरिया गैंग का खतरनाक बदमाश था और कई राज्यों में वांछित था। उसकी मौत पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। उसके नेटवर्क की गहन जांच जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा— कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
























