मौत से पहले युवक ने रिकॉर्ड किया 7 मिनट 29 सेकंड का वीडियो
वाराणसी,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के बनकट गांव में एक 30 वर्षीय युवक राहुल मिश्रा का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला। परिजनों के शोर मचाने पर पुलिस मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। घटना को लेकर घर में मातम पसरा है। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने राहुल की पत्नी, उसके कथित प्रेमी शुभम सिंह और उसकी सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
लगाए कई गंभीर आरोप
जांच के दौरान पुलिस को राहुल के फोन से 7 मिनट 29 सेकंड का वीडियो मिला है, जिसे उसने कथित तौर पर मौत से कुछ घंटे पहले रिकॉर्ड किया था। वीडियो में राहुल ने दावा किया कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही थी और उसे अपने बच्चे से मिलने नहीं देती थी। वीडियो में राहुल के शब्द— मैं मरना नहीं चाहता, लेकिन जीने की कोई वजह नहीं बची है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ससुराल पक्ष पर भी आरोप
वीडियो में राहुल ने कहा कि उसकी पत्नी का शुभम सिंह उर्फ ‘डेंजर’ के साथ कथित संबंध था। उसने यह भी कहा कि कई बार समझाने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं आया। उसने आरोप लगाया कि उसकी सास ने पत्नी को उसके खिलाफ भड़काया और उसका नंबर ब्लॉक करवा दिया। राहुल ने कहा कि वह अपनी पत्नी और बच्चे से बेहद प्यार करता था, लेकिन लगातार अलगाव की स्थिति नहीं झेल पा रहा था।
कर्ज, नौकरी का दबाव और झूठी शिकायतों की बात भी सामने आई
वीडियो में युवक ने बताया कि वह भारी कर्ज में था और कार्यस्थल पर भी दबाव महसूस कर रहा था। उसने दावा किया कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ कई झूठी शिकायतें दर्ज कराई थीं। अंत में उसने कहा— लड़कियां हमेशा सही नहीं होतीं। IPC की धारा 498A में बदलाव की जरूरत है।
पुलिस का बयान: “मामला बेहद संवेदनशील, जांच जारी”
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक— वीडियो की फोरेंसिक जांच हो रही है। परिजनों, पत्नी और संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की वास्तविक परिस्थितियाँ स्पष्ट हो सकेंगी। पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।
























