हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट
हरदोई, संवाददाता: उत्तर प्रदेश के हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र में फसल की रखवाली करने गए किसान का शव शनिवार की सुबह खेत में पड़ा मिला। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के मुताबिक हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई गांव निवासी श्यामू राठौर (65) का शव गांव में एक खेत में झोपडी में बरामद हुआ। मृतक बटाई पर खेत लिए था और वह फसल के रखवाली करने के लिए रात को खेत पर ही रुक जाता था। शुक्रवार की रात भी वह खेत पर बनी झोपड़ी में था। वहीं अज्ञात हमलावरों ने डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी । उसका शव खेत पर बनी झोपड़ी में सुबह मृत अवस्था में खून से लथपथ पाया गया। परिजनों को जानकारी तब हुई जब मृतक खेत से सुबह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।
आजमगढ़ में ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या, सिर से धड़ था अलग
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नवली गांव में खेत की जोताई कर रहे एक ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। देवहटा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक सुनील राय 50 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस बात से हतप्रभ थी कि गोली मारने के बाद घटना स्थल पर सिर और धड़ अलग -अलग पड़े मिले। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।