विरोध करने पर कर्मचारी को पीट-पीट कर किया लहूलुहान
फतेहपुर-बाराबंकी,संवाददाता : पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद दिनदहाड़े बदमाशों ने सरकारी कर्मचारी से लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के विरोध करने पर शातिर ने उसे लहूलुहान कर दिया। राहगीरों ने घायल कर्मचारी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने की बात कह रही है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ जनपद के महगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हरीश कुमार पुत्र घूरेप्रसाद (37) कृषि विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर तैनात हैं। प्रतिदिन की तरह वह गुरुवार को अपनी बाइक से फतेहपुर थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर की बाईं पटरी पर फतेहपुर से सूरतगंज स्थित कृषि विभाग में कार्यालय पर ड्यूटी करने जा रहे थे। रास्ते में सरकारी कर्मचारी की आंखों में ज्वलनशील पदार्थ डालकर अज्ञात बदमाशों ने बाइक लूटकर फरार हो गए। कर्मचारी द्वारा विरोध करने पर उसे घटना स्थल पर पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। राहगीरों ने घायल कर्मचारी को नज़दीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।