मुख्यमंत्री ने घायलों के उचित इलाज व मामले की जांच के दिए निर्देश, डिप्टी सीएम रवाना, डीआईजी कलानिधि नैथानी टीम के साथ राहत व बचाव कार्य में जुटे
झांसी : झांसी मेडिकल कॉलेज में घोर लापरवाही के चलते शुक्रवार की देर रात भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें दस बच्चे ज़िंदा जल गए। कई झुलस गए। हादसा एनआइसीयू वार्ड में हुआ। दुनिया देखने से पहले ही कई बच्चे मौत की नींद सो गए। चीफ़ फ़ायर अफ़सर के मुताबिक़ हादसा शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ। परिवारवालों ने अस्पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। मामले का संज्ञान लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक घटना स्थल पर रवाना हो गए हैं। मौक़े पर डीआईजी कलानिधि नैथानी टीम के साथ राहत व बचाव कार्य में जुटे रहे। फ़ायर की टीम ने दो गाड़ियों की मद्द से आग पर क़ाबू पा लिया है।
नहीं था फ़ायर निकास का कोई समुचित प्रबंध
प्रत्यक्षदर्शियों (पीड़ित घरवालों) ने बताया कि घटना के समय अस्पताल के संबंधित वार्ड में सिर्फ़ एक कर्मचारी था, मौक़े पर फ़ायर एक्ज़िट का कोई प्रबंध नहीं था, जिसके चलते घटना ने भयावह रूप ले लिया।