बोले, असीम अरुण शादियों का घर-घर जाकर होगा सत्यापन
लखनऊः सुल्तानपुर ज़िले में पहले से शादीशुदा महिलाओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल करा दिया गया। अब समाज कल्याण विभाग घर-घर जाकर सत्यापन करेगा, जिससे महिलाओं के साथ इस षड्यंत्र में शामिल लोग बेनक़ाब हो सकें।
इस मामले का समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने स्वयं संज्ञान लिया है। उनके निर्देश पर अयोध्या मंडल के उपनिदेशक राकेश रमण ने मौके पर जाकर जांच की, जिसमें पता चला क यहाँ कई अपात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया। उपनिदेशक की जांच के आधार पर दोषियों की पहचान के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। असीम अरुण ने बताया कि सुल्तानपुर में इस वित्तीय वर्ष में सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हुई सभी शादियों का सत्यापन घर-घर जाकर किया जाएगा। जिससे सबकी असलियत सामने आ सके और वह बेनक़ाब हो सके।
इस कार्यक्रम के तहत ऐसी महिलाओं की भी शादी करा दी गई जो पहले से शादीशुदा हैं और कई बच्चों की मां है योजना का लाभ देने के नाम पर पैसों का बंदरबांट किया गया मामला सामने आने के बाद डीएम ने कार्रवाई करते हुए ब्लॉक स्तर के अधिकारी को निलंबित कर दिया है