हरियाणा के यमुनानगर में मिला उमा का सिर कटा शव
हरियाणा,संवाददाता : हरियाणा के यमुनानगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मुस्लिम युवक ने अपनी हिंदू प्रेमिका की हत्या कर उसके शव के टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले 27 वर्षीय बिलाल के रूप में हुई है। बिलाल का घर नकुड़ में था और वो गंगोत्री कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर 30 वर्षीय उमा के साथ लिव-इन में रहता था। 7 दिसंबर को हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस को उमा का सिर कटा शव बरामद हुआ था।
पहले से शादीशुदा थी उमा
उमा के साथ 2 साल तक लिव इन में रहने के बाद बिलाल ने कहीं और शादी तय कर ली थी। उमा पहले से शादीशुदा है और उसके 8 साल का बेटा भी है। वह अपने पति को छोड़ टैक्सी चलाने वाले बिलाल के साथ दो साल से लिव-इन में रह रही थी। हाल ही में बिलाल की शादी तय हो गई थी जिसके बाद उसने उमा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। घटना से एक दिन पहले 6 दिसंबर को वह उमा को घूमने के बहाने अपने साथ गाड़ी में ले गया। उसने हथनीकुंड बैराज में यूपी और हरियाणा को जोड़ने वाला पुल से होते हुए राज्य में प्रवेश किया।
चार दिसंबर को थी बिलाल की शादी
इसके बाद वह घुमाई और हथनीकुंड बैराज के पुल से होते हुए फिर अपने घर लौट आया। बिलाल ने उमा के नंबर डिलीट किए और उससे जुड़ी सभी चीजें अपने फोन से हटा दी। इसके बाद वो अपनी शादी की तैयारियों में लग गया जो कि 14 दिसंबर को होने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस बिलाल तक पहुंच गई। पुलिस को लाश मिलने वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बिलाल की गाड़ी नजर आई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 13 दिसंबर को बिलाल के घर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने बिलाल को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
























