मामले को लेकर परिजनों ने एसएसपी ऑफिस में लगाई न्याय की गुहार
मेरठ,संवाददाता : सरकारी दावों के बावजूद महिला अपराधों पर अंकुश लगाने की तस्वीर धरातल पर कुछ अलग ही नजर आ रही है। एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया। परिजनों का आरोप है कि गांव के एक युवक ने उनकी बेटी का अपहरण किया, क्योंकि उन्होंने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले युवक का विरोध किया था। इस मामले को लेकर परिजनों ने एसएसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों के अनुसार, आरोपी युवक मोहित ठाकुर अवैध हथियारों की सप्लाई का कारोबार करता है और इस अवैध कारोबार का विरोध करने पर उसने उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया। परिजनों ने बताया कि बीते 26 तारीख को उनकी बेटी घर से परीक्षा देने के लिए निकली थी। परीक्षा का समय खत्म होने के बाद जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने स्कूल से संपर्क किया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि छात्रा स्कूल ही नहीं आई थी।
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी, लेकिन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस पर परिजनों ने एसएसपी के कार्यालय में पहुंचकर छात्रा की बरामदगी की गुहार लगाई। वहीं पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।