अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर अंकित पर कई आपराधिक केस
लखनऊ, संवादाताः.बीते दो दिनों में एनकाउंटर में बदमाशों को ढेर करने के बाद यूपी पुलिस से बदमाश इसकदर भयभीत हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जान की भीख माँग रहे हैं। विडियो में साफ़तौर से देखा जा सकता है कि अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल का किडनैपर अंकित पहाड़ी गिड़गिड़ा रहा है।कह रहा है कि योगी जी मुझे माफ़कर दो, अब मैं अपराध नहीं करूँगा, सरेंडर कर दूँगा, यूपी पुलिस से मुझे बचा लो। हालाँकि बदमाश अंकित ने बिजनौर के पुलिस स्टेशन में पहुंचकर सरेंडर कर दिया, लेकिन उसे जान का भय सता रहा है। आरोपित पर कई आपराधिक मुक़दमे पहले से ही चल रहे हैं।