प्रधान समर्थकों ने दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने दी दी तहरीर
फतेहपुर-बाराबंकी, संवाददाता : फतेहपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में समाचार कवरेज कर रहे एक पत्रकार को कथित तौर पर प्रधान समर्थकों ने कवरेज से रोकते हुए गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पत्रकार ने घटना की शिकायत क्षेत्राधिकारी फतेहपुर से करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। एक स्थानीय अखबार के संवाददाता अनिल कुमार का कहना है कि नौ अगस्त की सुबह वह ग्रामीणों की समस्या को लेकर कवरेज कर रहे थे। इसी दौरान प्रधान समर्थक सरोज कुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कवरेज रोकने को कहा और जान से मारने की धमकी दी।
पत्रकार के मुताबिक, इसके बाद सरोज कुमार समेत मनोज कुमार, रत्नाकर, अनुपम गौरव और रविंद्र कुमार उनके घर आ गए। आरोप है कि उन्होंने घर के बाहर गाली-गलौज की, दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी। घटना के समय पत्रकार अकेले घर पर थे, जिससे वे भयभीत हो गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे आए दिन विवाद करते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।