हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर बरामद किये गए एक लाख रूपए ,तमंचा और दो बाइक
संभल,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अपराध का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है। यहां एक जीजा ने अपने साले को मामुली बात पर कहासुनी होने पर 2 लाख की सुपारी देकर शूटरों से मरवा दिया। पुलिस ने आरोपी जीजा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी है। संभल की थाना बनियाठेर पुलिस ने मोटरपार्ट्स व्यवसाई की हत्या का बड़ा खुलासा किया है। बेज्जती का बदला लेने के लिए व्यवसाई के जीजा ने भाड़े के शूटरों से दो लाख में हत्या कराई थी। आरोपी जीजा तथा भाड़े के दो शूटरों समेत पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर एक लाख रुपए, तमंचा और दो बाइक बरामद की हैं। बता दें कि चार दिसंबर को मोटरपार्ट्स व्यवसाई की सनसनीखेज हत्या की वारदात को बनियाठेर थाना के कस्बा नरौली में अंजाम दिया गया था। बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक बन कर मोटर व्यवसाई की गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि व्यवसाई की उसके जीजा से मारपीट हो गई थी। बेइज्जती का बदला लेने को जीजा ने दो लाख में अपने दो सालों की हत्या की सुपारी दी थी। साथ ही एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।