12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, प्रेम संबंध और जलन बना कारण
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर शव को बोरे में भरकर यमुना पुल से फेंक दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ऑफिस बुलाकर की हत्या
पुलिस के अनुसार, आरोपी विनय राजपूत और मृतका मिनसी के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध थे। शनिवार शाम विनय ने मिनसी को अपने ऑफिस बुलाया। उस समय ऑफिस में अन्य कर्मचारी छुट्टी पर थे, जिससे वहां कोई गवाह मौजूद नहीं था। ऑफिस में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से हमला कर मिनसी की हत्या कर दी।
शव ठिकाने लगाने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपी ने सबूत छिपाने के इरादे से शव को बोरे में भरने की कोशिश की। बाद में वह शव को करीब दो किलोमीटर दूर यमुना पुल तक ले गया और वहां से फेंक दिया। रात के समय जवाहर पुल के पास बोरा गिरने के कारण आरोपी घबरा गया और शव वहीं छोड़कर फरार हो गया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मिनसी के किसी अन्य युवक से मिलने-जुलने को लेकर नाराज था। कई बार समझाने के बावजूद जब विवाद खत्म नहीं हुआ, तो उसने हत्या की योजना बना ली।
मिनसी ने आरोपी को बताया था कि 6 फरवरी को उसके भाई की शादी है और वह संजय प्लेस शॉपिंग के लिए आ रही है। इसी बहाने आरोपी ने उसे ऑफिस बुलाया। जब मिनसी देर रात तक घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चार टीमें गठित कर जांच शुरू की। रात करीब 1 बजे हाईवे पर बोरे में शव बरामद हुआ। आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच में सामने आया कि आरोपी स्कूटी से शव ले जाता दिखाई दिया। स्कूटी नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक्टिवा स्कूटी बरामद कर ली है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
























