पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है
फतेहपुर (बाराबंकी ),संवाददाता : थाना फतेहपुर क्षेत्र के भैसुरिया मुजाहिदपुर गांव निवासी एक महिला ने अपने पति व ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। पीड़िता मनी ने आरोप लगाया कि उसका विवाह 10 अगस्त 2023 को विपिन कुमार से हुआ था। शादी में परिजनों ने सामर्थ्यानुसार दान-दहेज दिया, लेकिन पति व अन्य ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए। पीड़िता के अनुसार, ससुराल में दहेज के लिए लगातार प्रताड़ना की गई और अपाचे मोटरसाइकिल व दो लाख रुपये की मांग की जाती रही। इस दौरान उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। विवाह के पश्चात एक पुत्र का जन्म हुआ, जिसकी उम्र वर्तमान में करीब डेढ़ वर्ष है। इसके बावजूद ससुरालियों की प्रताड़ना में कोई कमी नहीं आई।पीड़िता ने बताया कि 1 जुलाई 2025 को शाम करीब 6 बजे उसे लात-घूंसे व गालियों से मारा-पीटा गया और पुत्र सहित घर से निकाल दिया गया। पिता के हस्तक्षेप के बावजूद ससुरालीजन बिना दहेज के उसे रखने को तैयार नहीं हुए। पीड़िता ने कोतवाली फतेहपुर में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।