घरवालों ने युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ बेटे की हत्या किए जाने का मामला कैंट थाने में दर्ज कराया था
लखनऊः सदर बाजार यातायात पुलिस लाइन रेलवे क्रासिंग के पास सात महीने पहले युवक की हत्या मामले में कैंट पुलिस ने यातायात विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल रवींद्र पाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शाहजहांपुर ज़िला निवासी आरोपित हेड कांस्टेबल रवींद्र पाल सदर में ही किराए के मकान में रहता है। मोबाइल फोन और मृतक के मोबाइल की सीडीआर खंगालने पर होमो सेक्सुअल डेटिंग एप की चैटिंग से हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ।
13 जनवरी को कैंट थाना अंतंर्गत सदर रेलवे ट्रैक पर इंदिरानगर निवासी युवक का शव मिला था। युवक के घरवालों ने एक युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कैंट थाने में केस किया था। उनकी गिरफ़्तारी का भी दबाव बना रहे थे। पुलिस ने बताया कि जांच मे उनके खिलाफ कोई भी अहम साक्ष्य नहीं मिल सके। मृतक के मोबाइल फोन की सीडीआर से पुलिस को कॉल डिटेल्स में एक संदिग्ध नंबर मिला।
एसीपी कैंट अभय प्रताप के मुताबिक मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि हेड कांस्टेबल रवींद्र पाल का है।उसके बाद पुलिस ने हेड कांस्टेबल को उठाया तो वह पुलिसकर्मियों को गुमराह करने की कोशिश करने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों पर उस पर शक गहराता चला गया। चार से पांच बार दोनों के बीच बातचीत के साक्ष्य मिले। युवक के मोबाइल में होमो सेक्सुअल डेटिंग एप डानउलोड मिली। रवींद्र से चैटिंग के साक्ष्य भी मिले।